Tuesday, 29 May 2018

लव जिहाद रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन नहीं चेते तो ‘हिंदू सेना’ करेगी मुकाबला : राजकुमार ठुकराल, भाजपा विधायक



उत्तराखंड के नैनीताल के रामनगर के पास स्थित गर्जिया मंदिर में बीते दिनों हिंदुत्ववादियों के हाथों के मुस्लिम युवक की पिटाई के मामले में रुद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल पहुंचे । विधायक राजकुमार ठुकराल ने पूछा है कि, आखिर मंदिर में हिन्दू लडकी के साथ मुस्लिम लडके क्या कर रहे थे । उन्होंने कहा कि, हिन्दू संगठन हमारी संस्कृति को नष्ट करने वालों को सबक सिखाएंगे । उन्होंने कहा, हम मस्जिदों और मदरसों में नहीं जाते क्योंकि हमें अधिकार नहीं है । वे हिन्दू सभ्यता को खराब करने के लिए मंदिर में क्यों गए ?
बता दें कि, गजारिया मंदिर में वीएचपी समेत हिन्दू संगठन के सदस्यों ने इरफान (२३) को २३ साल की हिन्दू लडकी के साथ देखा था । इसके बाद इन लोगों ने मुस्लिम युवक की पिटाई शुरू कर दी । ऐन मौके पर वहां तैनात सब इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह ने इरफान को गुस्सायी भीड से बचाया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गये ।
इस मामले में २६ मई को मीडिया से बात करते हुए भाजपा विधायक ने मंदिर में मुस्लिम युवकों की मौजूदगी पर आपत्ति जताई । उन्होंने कहा, “जो लोग रामनगर के माहौल को खराब करना चाहते हैं उन्हें सबक सिखाने का समय आ गया है, यदि रामनगर पुलिस और प्रशासन नहीं जागती है तो हिन्दुओं की सेना को आगे आना होगा और जो हिन्दू संस्कृति को नष्ट करना चाहते हैं उनसे लडना होगा ।” उन्होंने सवाल खडा किया, “वे लोग मंदिर परिसर में हिन्दू लडकी के साथ क्या कर रहे थे, वे हिन्दुओं को भावनाओं को सुलगा रहे थे । ये घटना २२ मई को हुई थी । उन्होंने कहा कि, वे लोग हिन्दू संस्कृति को नष्ट करने, जबरन धर्मांतरण, और लव जिहाद के विरोध में संघर्ष करेंगे ।” इस मामले में इरफान पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरोध में मुकदमा दर्ज किया है ।
स्त्रोत : जनसत्ता

Saturday, 5 May 2018

NIA का दावा, धर्मपरिवर्तन के लिए पीएफआई से जुडी संस्था ‘सम्मोहन’ का लेती थी सहारा

NIA का दावा, धर्मपरिवर्तन के लिए पीएफआई से जुडी संस्था ‘सम्मोहन’ का लेती थी सहारा

 

एनआईए बहुचर्चित हदिया समेत कथित लव जिहाद के कई मामलों की जांच कर रही है . . .
नई देहली : कथित ‘लव जिहाद’ मामले की जांच कर रही नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के अनुसार पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने संभवतः ‘सम्मोहन’ का उपयोग किया था ! एनआईए जांच के अनुसार पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडियाद्वारा संचालित धार्मिक मामलों में सहयोग करनेवाला केंद्र सत्यसारिणी अपने टारगेट्स को यह यकीन दिलाता था कि दूसरे मजहब के लोग उनसे हीन हैं और इसके लिए संभवतः ‘सम्मोहन’ की तकनीक का उपयोग किया जाता था !
Satya Sarani, an Islamic study centre has come under the radar for its alleged role in a suspected Love Jihad case from Kerala.
सत्यसारिणी का दावा है कि, वह इस्लामी ज्ञान का प्रसार करता है । एनआईए को जांच में पता चला है कि सत्यसारिणी के उपदेशक लोगों के अवचेतन मन को टारगेट करते थे और उन्हें यह यकीन दिलाने का प्रयास करते थे कि गैरइस्लामी लोग जहन्नुम जैसी यातना का सामना करेंगे ।
एनआईए ने कथित लव जिहाद के ११ मामलों की जांच की और इनमें से ९ में सत्यसारिणी, जिसे मरकज हिदाया दावा इन्स्टिट्यूट के नाम से भी जाना जाता है, की भूमिका पाई गई है ! सूत्रों के अनुसार इन लोगों को सत्यसारिणी इस्लामी अध्ययन केंद्र में २ महीने के धार्मिक कोर्स के लिए भेजा गया था ।
जांचकर्ताओं को पीएफआई-सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं की कार्यप्रणाली में एक पैटर्न दिखा कि किस तरह उन्होंने लोगों सत्यसारिणी में जाने के लिए मनाने की खातिर प्रलोभन, कैद और जोर-जबरदस्ती का सहारा लिया । टारगेट्स को सत्यसारिणी में भेजने के बाद जबरदस्त काउंसलिंग, ब्रेनवॉशिंग और मुस्लिमों पर कथित अत्याचारों के विडियो दिखाकर उनका धर्मपरिवर्तन कराया जाता था । कट्टरपंथी संगठनोंद्वारा धर्मपरिवर्तन के लिए कथित अत्याचारों का हवाला देकर टारगेट को प्रेरित करने की कॉमन रणनीति अपनाई जाती रही है ।
The Islamist organisation Muslim Ekopana Samiti (Malayalam for Muslim Liaison Committee and Popular Front of India (banned terror organization) which have links with ISIS and LeT, came together and threatened the two judges K Surendra Mohan and Abraham Mathew who gave Akhila’s verdict.
एनआईए के आरोपों को पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने खारिज किया है । पीएफआई के पब्लिक रिलेशंस डायरेक्टर मोहम्मद शमून ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘एजेंसी जानबूझकर एक ऐसे शांतिप्रिय और कानून को माननेवाले संगठन की छवि को धूमिल और कलंकित कर रही है, जो देश के कमजोर तबकों के सामाजिक उत्थान और न्याय के लिए संघर्ष करता है !’
एनआईए जिन मामलों की जांच कर रही है उनमें महिलाओं के साथ-साथ कुछ पुरुषों के मामले भी शामिल हैं । इन मामलों में बहुचर्चित हदिया केस भी शामिल हैं जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में फैसला दिया कि वह अपने पति के साथ रहने के लिए स्वतंत्र है ! ये मामले पीएफआई और उसकी राजनीतिक शाखा एसडीपीआई (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया) से जुड़े हुए हैं और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इन मामलों की जांच हो रही है ताकि इनकी जांच तार्किक अंजाम तक पहुंचे !
इस बात की जांच की जा रही है कि क्या ‘लव जिहाद’ के जरिए दूसरे मजहब के लोगों का धर्मपरिवर्तन कराने के लिए संगठित रूप से प्रयास किए गए थे ? सूत्रों ने बताया कि ६ मामले ऐसे हैं जिनमें महिलाओं का धर्मपरिवर्तन कराया गया और ४ ऐसे मामले हैं जिनमें उन पुरुषों का धर्मपरिवर्तन कराया गया जो किसी मुस्लिम पार्टनर के साथ रिश्ते में थे । ३ अन्य मामलों में माना जा रहा है कि धर्मपरिवर्तन की कोशिशें नाकाम हो गईं ।
सभी मामलों में पीएफआई-एसडीपीआई का कॉमन लिंक पाया गया । इन तीन मामलों में करीब १३ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से सभी पीएफआई के कथित कार्यकर्ता या उससे सहानुभूति रखनेवाले हैं !
Muslim Ekopana Samiti ‘protest’ !
एनआईए के जांचकर्ताओं ने यह भी पाया कि २०१७ में हदिया की शफीन जहां के साथ शादी को अमान्य घोषित करने के केरल उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ मुस्लिम एकोपना समिति के बैनर तले केरल में हिंसक प्रदर्शनों के लिए गिरफ्तार २५ लोग पीएफआई या एसडीपीआई से जुड़े हुए थे । २९ जून २०१७ में मुस्लिम एकोपना समिति के बैनर तले केरल में जगह-जगह उग्र और हिंसक प्रदर्शन हुए थे !
स्त्रोत : नवभारत टाईम्स

Sunday, 22 April 2018

ବିବାହ ପ୍ରଲୋଭନ ଦେଖାଇ ଯୁବତୀ ଚାଲାଣ, ଦଲାଲ ୟୁସୁଫ ସେକ୍ ଗିରଫ



ଯୋଡା, ୨୨/୦୪ : ୱେଷ୍ଟ ବେଙ୍ଗଲସ୍ଥିତ ବେଲଦା ଥାନା ପୁଲିସ ଆଜି କେନ୍ଦୁଝର ଜିଲ୍ଲା ଯୋଡା ଠାରୁ ଜଣେ ଯୁବତୀ ଚାଲାଣ କରୁଥିବା ଦଲାଲକୁ ଗିରଫ କରିଥିବା ଜଣାପଡିଛି । ଏହି ଦଲଲା ଜଣଙ୍କର ନାମ ୟୁସୁଫ ସେକ୍ । ୱେଷ୍ଟ ବେଙ୍ଗଲ ତାର ଘର । ୟୁସୁଫ ଯୋଡାସ୍ଥିତ ହୁଡିସାହିରେ ଭଡା ଘରେ ରହି ବିଭିନ୍ନ ସ୍ଥାନରେ କାଠ କାମ କରି ଜୀବିକା ନିର୍ବାହ କରିଥାଏ ।
ୟୁସୁଫର ଘର ୱେଷ୍ଟ ବେଙ୍ଗଲସ୍ଥିତ ମୁର୍ସିଦାବାଦ ଠାରେ । ସେ ମୁର୍ସିଦାବାଦରୁ ଅଳ୍ପ ବୟସ୍କା ଯୁବତୀମାନଙ୍କୁ ବିବାହର ପ୍ରଲୋଭନ ଦେଖାଇ ଆଣି ରାଜ୍ୟ ବାହାରକୁ ଚାଲାଣ କରୁଥିବା  ୱେଷ୍ଟ ବେଙ୍ଗଲ ପୁଲିସ ଗଣମାଧ୍ୟମକୁ ସୂଚନା ଦେଇଛି ।
 ୟୁସୁଫ ଜଣେ ବିବାହିତ ପୁରୁଷ, ତାଙ୍କର ଦୁଇଟି ସନ୍ତାନ ମଧ୍ୟ ଅଛନ୍ତି । ସେ ୭ରୁ ଉର୍ଦ୍ଧ୍ୱ ଯୁବତୀଙ୍କୁ ବିବାହର ପ୍ରଲୋଭନ ଦେଖାଇ ରାଜ୍ୟ ବାହାରକୁ ଚାଲାଣ  କରିଥିବା ତାଙ୍କର ସ୍ତ୍ରୀ ପୁଲିସରେ ଅଭିଯୋଗ କରିଛନ୍ତି ।
ଗତକାଲି ବିଳମ୍ବିତ ରାତିରେ୧୪ ବର୍ଷର ଯୁବତୀ ସହିତ ସନ୍ଦେହ ଜନକ ଭାବେ ଦେଖି ସ୍ଥାନୀୟ ଲୋକେ ତାଙ୍କୁ ଅଟକାଇ ଯୋଡା ପୁଲିସକୁ ଖବର ଦେଇଥିଲେ । ତେବେ ପୁଲିସ ଯୁବତୀକୁ ପଚରା ଉଚରା କରିବା ପରେ ତାର ନିର୍ଜାପୁର ବୋଲି ଜଣାପଡିଥିଲା । ଏହି ଘଟଣା ବେଲଡା ଥାନାକୁ ଜଣାଇବା ପରେ ଥାନା ଅଧିକାରୀ ରତନ ମଣ୍ଡଲଙ୍କ ନେତୃତ୍ୱରେ ଜଣେ ମହିଳା କନେଷ୍ଟବଳ ଏବଂ ୨ ଜଣ ଅଧିକାରୀ ଏବଂ ୟୁସୁଫଙ୍କ ସ୍ତ୍ରୀ ସହିତ ଆସି ଯୋଡା ଥାନା ସହାୟତାରେ ଯୁବତୀ ଜଣଙ୍କୁ ଉଦ୍ଧାର କରିବା ସହିତ ଦଲାଲକୁ ଗିରଫ କରିଥିଲେ । ପୁଲିସର ପ୍ରାଥମିକ ତଦନ୍ତରୁ ଏକ ବଡ ଧରଣର ଆନ୍ତଃରାଜ୍ୟ ଯୁବତୀ ଚାଲାଣ ର୍ୟାକେଟ କାର୍ଯ୍ୟ କରୁଥିବା ଜଣାପଡିଥିଲା । ତେବେ ଏହି ର୍ୟାକେଟର କିଙ୍ଗପିନ ନିକଟରେ ପୁଲିସ ପହଞ୍ôଚପାରୁଛି କି ନାହିଁ ତାହା ଦେଖିବାକୁ ରହିଲା ।

Wednesday, 28 February 2018

रेप जिहाद : छात्रा को नशीला पेय पिलाकर किया दुष्कर्म, धर्म बदलकर निकाह करने का बनाया दबाव

रेप जिहाद : छात्रा को नशीला पेय पिलाकर किया दुष्कर्म, धर्म बदलकर निकाह करने का बनाया दबाव

गाजियाबाद – बीए प्रथम वर्ष की एक छात्रा को नशीला पेय पदार्थ पिलाकर एक धर्मांध युवक ने होटल में दुष्कर्म किया। बेहोशी की हालत में उसकी मांग भरते हुए फोटो खिंची और वीडियो भी बना ली। अब आरोपी और उसका परिवार इन फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर छात्रा पर धर्म बदलकर निकाह करने का दबाव बना रहा है। पीडिता ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी मेहताब को गिरफ्तार कर लिया है।
युवती गाजियाबाद की मेरठ रोड स्थित एक नामी कॉलेज में बीए में पढती है। युवती का आरोप है कि, उसके गांव का ही मुसलमान युवक महताब उसे कालेज आते-जाते परेशान करता है। महताब का भाई, उसकी मां नसीम और एक अन्य युवक भी उस पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बना रहे हैं। २१ जनवरी को मेहताब ने खुद भी गाजियाबाद जाने की बात कहकर उसे ऑटो में बैठा लिया। रास्ते में नशीला पेय पदार्थ पिलाकर पुराने बस अड्डे के पास होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। एसओ सिहानी गेट विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि रेप, मारपीट, लूट और षड्यंत्र रचने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मेहताब को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार तीन आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
स्त्रोत : अमर उजाला

Monday, 19 February 2018

केरल : आखिर क्यों एक हो रहे है लव जिहाद से पीडित बच्चों के माता-पिता ?

Monday, February 19, 2018


लव जिहाद से पीडित बच्चों के माता-पिता ने अपनी बेटियों को वापस लाने के लिए समूह बनाया है और सरकार को अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए प्रभावित किया है ।कोच्चि में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शनिवार को हादिया के पिता अशोकन केएम और निमिषा की मां बिंदू ने दावा किया कि, ३० परिवारों के बच्चे लव जिहाद से पीडित हैं । दावे में कहा गया कि, सरकार और पुलिस ऐसा रवैया अपना रहे हैं जोकि आतंकियों को कई मामलों में सहयोग दे रहा है । अशोकन ने कहा कि, इन वजहों ने हमें समूह बनाने के लिए मजबूर किया । निमिषा की मां बिंदू ने कहा कि कई लडकियों ने सुसाइड की है और कई को मार दिया गया है । कई लडकियों के बारे में तो कोई जानकारी नहीं है कि वो कहां हैं ।
सज्जाद रहमान आैर निमिषा
NIA और पुलिस इन मामलों की जांच कर रही हैं जिसमें कई लोगों और संगठनों का नाम सामने आया है । पुलिस और सरकार किसी भी तरह की कार्रवाई करने में नाकाम रही है । आपको बता दें कि, दिसंबर २०१६ में शेफिन जहां ने हादिया से विवाह किया था परंतु उसके माता पिता ने इस विवाह को स्वीकार करने से मना कर दिया था  ।
शफिन आैर हादिया
अशोकन द्वारा फाइल की गई पिटीशन पर उच्च न्यायालय ने मई २०१७ में इस विवाह को रद्द कर दिया था और उसे घर भेज दिया था । बाद में उच्चतम न्यायालय ने कहा कि हादिया के विवाह पर सवाल नहीं उठाये जा सकते । उसे कॉलेज में पढने के लिए भेजा गया था । वहीं निमिषा के माता-पिता ने पिटीशन फाइल की थी कि उनकी बेटी को जबरदस्ती रिश्ते में बांधा गया, उसे गालियां दी गईं औऱ अबॉर्सन करने के लिए जबरदस्ती की गई ।
स्त्रोत : अमर उजाला

‘लव जिहाद’’ के साजिश का शिकार हुई मुंबई हार्इकोर्ट की वकिल



  • जिहादी फैसल ने युवती को अपना नाम राहुल बताया था !

  • नहटौर पहुंचने के बाद युवती को अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ !

बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर में रिटायर्ड कर्नल की बेटी को एक सप्ताह तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया । कर्नल की बेटी मुंबई उच्च न्यायालय की वकील है । मुंबई से वह नहटौर घूमने और आरोपी की बहन की शादी में शामिल होने के लिए आई थी । उसे झांसा देकर बुलाया गया था ।
मुंबई के जुहू सर्किल क्षेत्र की रहने वाली एक युवती मुंबई उच्च न्यायालय की वकील है । युवती के पिता रिटायर्ड कर्नल हैं । पुलिस के अनुसार नहटौर के मोहल्ला इमामबाड़ा निवासी फैसल का मुंबई में सैलून की दुकान है । पीडित युवती की फैसल से मुलाकात इसी सैलून में आने-जाने के दौरान हुई । युवती को अपना नाम राहुल बताने वाले फैसल ने उसे बहन की शादी में बिजनौर आने का न्योता दिया था ।
युवती नहटौर आने पर उसे घर में बंधक बना लिया । उसे मानसिक रूप से प्रताडना देने के साथ-साथ उसके साथ बलात्कार किया गया । इसी दौरान युवती पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाते हुए उसे बुर्का भी पहनाया गया । बहन के निकाह के दिन उसका भी जबरन निकाह करने की योजना बनाई गई थी । विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट की गई । इस पुरे काम में फैसल के घरवालो ने भी फैसल का साथ दिया ।
रविवार को फैसल अपने घर के अन्य पुरुष सदस्यों के साथ बहन के निकाह का सामान खरीदने गया था । घर में महिलाएं ही मौजूद थीं । किसी तरह से युवती ने अपने आप को बंधनमुक्त कराया और वह थाने पहुंच गई । पुलिस ने युवती की तहरीर पर फैसल, उसके पिता नजरआलम, भाई शादाब, मां नसीमा, भाभी इशरत के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है । पुलिस ने फैसल को गिरफ्तार भी कर लिया है । वहीं कार्यवाहक थाना प्रभारी निरीक्षक एमएम चतुर्वेदी का कहना है कि मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है । उसके परिजन घर काे ताला लगाकर फरार हो गए है । उनकी तलाश की जा रही है ।
स्त्रोत : अमर उजाला