Monday, 19 February 2018

‘लव जिहाद’’ के साजिश का शिकार हुई मुंबई हार्इकोर्ट की वकिल



  • जिहादी फैसल ने युवती को अपना नाम राहुल बताया था !

  • नहटौर पहुंचने के बाद युवती को अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ !

बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर में रिटायर्ड कर्नल की बेटी को एक सप्ताह तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया । कर्नल की बेटी मुंबई उच्च न्यायालय की वकील है । मुंबई से वह नहटौर घूमने और आरोपी की बहन की शादी में शामिल होने के लिए आई थी । उसे झांसा देकर बुलाया गया था ।
मुंबई के जुहू सर्किल क्षेत्र की रहने वाली एक युवती मुंबई उच्च न्यायालय की वकील है । युवती के पिता रिटायर्ड कर्नल हैं । पुलिस के अनुसार नहटौर के मोहल्ला इमामबाड़ा निवासी फैसल का मुंबई में सैलून की दुकान है । पीडित युवती की फैसल से मुलाकात इसी सैलून में आने-जाने के दौरान हुई । युवती को अपना नाम राहुल बताने वाले फैसल ने उसे बहन की शादी में बिजनौर आने का न्योता दिया था ।
युवती नहटौर आने पर उसे घर में बंधक बना लिया । उसे मानसिक रूप से प्रताडना देने के साथ-साथ उसके साथ बलात्कार किया गया । इसी दौरान युवती पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाते हुए उसे बुर्का भी पहनाया गया । बहन के निकाह के दिन उसका भी जबरन निकाह करने की योजना बनाई गई थी । विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट की गई । इस पुरे काम में फैसल के घरवालो ने भी फैसल का साथ दिया ।
रविवार को फैसल अपने घर के अन्य पुरुष सदस्यों के साथ बहन के निकाह का सामान खरीदने गया था । घर में महिलाएं ही मौजूद थीं । किसी तरह से युवती ने अपने आप को बंधनमुक्त कराया और वह थाने पहुंच गई । पुलिस ने युवती की तहरीर पर फैसल, उसके पिता नजरआलम, भाई शादाब, मां नसीमा, भाभी इशरत के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है । पुलिस ने फैसल को गिरफ्तार भी कर लिया है । वहीं कार्यवाहक थाना प्रभारी निरीक्षक एमएम चतुर्वेदी का कहना है कि मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है । उसके परिजन घर काे ताला लगाकर फरार हो गए है । उनकी तलाश की जा रही है ।
स्त्रोत : अमर उजाला

1 comment: