Tuesday, 29 May 2018

लव जिहाद रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन नहीं चेते तो ‘हिंदू सेना’ करेगी मुकाबला : राजकुमार ठुकराल, भाजपा विधायक



उत्तराखंड के नैनीताल के रामनगर के पास स्थित गर्जिया मंदिर में बीते दिनों हिंदुत्ववादियों के हाथों के मुस्लिम युवक की पिटाई के मामले में रुद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल पहुंचे । विधायक राजकुमार ठुकराल ने पूछा है कि, आखिर मंदिर में हिन्दू लडकी के साथ मुस्लिम लडके क्या कर रहे थे । उन्होंने कहा कि, हिन्दू संगठन हमारी संस्कृति को नष्ट करने वालों को सबक सिखाएंगे । उन्होंने कहा, हम मस्जिदों और मदरसों में नहीं जाते क्योंकि हमें अधिकार नहीं है । वे हिन्दू सभ्यता को खराब करने के लिए मंदिर में क्यों गए ?
बता दें कि, गजारिया मंदिर में वीएचपी समेत हिन्दू संगठन के सदस्यों ने इरफान (२३) को २३ साल की हिन्दू लडकी के साथ देखा था । इसके बाद इन लोगों ने मुस्लिम युवक की पिटाई शुरू कर दी । ऐन मौके पर वहां तैनात सब इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह ने इरफान को गुस्सायी भीड से बचाया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गये ।
इस मामले में २६ मई को मीडिया से बात करते हुए भाजपा विधायक ने मंदिर में मुस्लिम युवकों की मौजूदगी पर आपत्ति जताई । उन्होंने कहा, “जो लोग रामनगर के माहौल को खराब करना चाहते हैं उन्हें सबक सिखाने का समय आ गया है, यदि रामनगर पुलिस और प्रशासन नहीं जागती है तो हिन्दुओं की सेना को आगे आना होगा और जो हिन्दू संस्कृति को नष्ट करना चाहते हैं उनसे लडना होगा ।” उन्होंने सवाल खडा किया, “वे लोग मंदिर परिसर में हिन्दू लडकी के साथ क्या कर रहे थे, वे हिन्दुओं को भावनाओं को सुलगा रहे थे । ये घटना २२ मई को हुई थी । उन्होंने कहा कि, वे लोग हिन्दू संस्कृति को नष्ट करने, जबरन धर्मांतरण, और लव जिहाद के विरोध में संघर्ष करेंगे ।” इस मामले में इरफान पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरोध में मुकदमा दर्ज किया है ।
स्त्रोत : जनसत्ता

No comments:

Post a Comment