Monday, 19 February 2018

केरल : आखिर क्यों एक हो रहे है लव जिहाद से पीडित बच्चों के माता-पिता ?

Monday, February 19, 2018


लव जिहाद से पीडित बच्चों के माता-पिता ने अपनी बेटियों को वापस लाने के लिए समूह बनाया है और सरकार को अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए प्रभावित किया है ।कोच्चि में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शनिवार को हादिया के पिता अशोकन केएम और निमिषा की मां बिंदू ने दावा किया कि, ३० परिवारों के बच्चे लव जिहाद से पीडित हैं । दावे में कहा गया कि, सरकार और पुलिस ऐसा रवैया अपना रहे हैं जोकि आतंकियों को कई मामलों में सहयोग दे रहा है । अशोकन ने कहा कि, इन वजहों ने हमें समूह बनाने के लिए मजबूर किया । निमिषा की मां बिंदू ने कहा कि कई लडकियों ने सुसाइड की है और कई को मार दिया गया है । कई लडकियों के बारे में तो कोई जानकारी नहीं है कि वो कहां हैं ।
सज्जाद रहमान आैर निमिषा
NIA और पुलिस इन मामलों की जांच कर रही हैं जिसमें कई लोगों और संगठनों का नाम सामने आया है । पुलिस और सरकार किसी भी तरह की कार्रवाई करने में नाकाम रही है । आपको बता दें कि, दिसंबर २०१६ में शेफिन जहां ने हादिया से विवाह किया था परंतु उसके माता पिता ने इस विवाह को स्वीकार करने से मना कर दिया था  ।
शफिन आैर हादिया
अशोकन द्वारा फाइल की गई पिटीशन पर उच्च न्यायालय ने मई २०१७ में इस विवाह को रद्द कर दिया था और उसे घर भेज दिया था । बाद में उच्चतम न्यायालय ने कहा कि हादिया के विवाह पर सवाल नहीं उठाये जा सकते । उसे कॉलेज में पढने के लिए भेजा गया था । वहीं निमिषा के माता-पिता ने पिटीशन फाइल की थी कि उनकी बेटी को जबरदस्ती रिश्ते में बांधा गया, उसे गालियां दी गईं औऱ अबॉर्सन करने के लिए जबरदस्ती की गई ।
स्त्रोत : अमर उजाला

No comments:

Post a Comment