Monday, 19 July 2021

हिंदू युवती को फँसाने के लिए जाबिर हाथ में कलावा बाँधकर बना जय, रेप करने के बाद उगली सच्चाई

 मध्य प्रदेश के इंदौर में लव-जिहाद (ग्रूमिंग जिहाद) का एक मामला सामने आया है। वहाँ 30 साल की युवती ने जाबिर फारुखी नाम के युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि फारुखी ने उसका 10 साल तक शारीरिक शोषण किया और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता रहा। पुलिस ने अब इस मामले में दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस का कहना है कि 30 वर्षीय पीड़िता नयापुर निवासी है। वह विजयनगर स्थित टेलीपरफार्मेंस कंपनी में काम करती थी। उसी दौरान उसकी मुलाकात जाबिर फारुखी से हुई। जाबिर उससे जय बनकर मिला। उस समय उसने हाथ में कड़ा पहना हुआ था और कलावा बाँधा हुआ था। जाबिर ने युवती को जूना रिसाला स्थित कंपनी में नौकरी दिलाने का झाँसा दिया और इस तरह उससे करीबियाँ बढ़ाईं।

बातचीत बढ़ने के बाद एक दिन वह उसके घर गया और युवती के माता-पिता को वहाँ न पाकर उसका चाकू की नोक पर रेप किया। इस दौरान उसने उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई, जिसको दिखा दिखाकर उसने युवती का आगे भी शारीरिक शोषण किया। युवती का आरोप है कि जब रेप करने के बाद जाबिर घर से भागने लगा, तब उसने उसके घर से पैसे उठाए और जाते समय अपनी असली पहचान बताई। उसके बाद से वह उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था।

युवती कहती है कि ये सब उसके साथ 10 साल से हो रहा था। इससे पहले भी पीड़िता ने अपनी शिकायत थाने में दी थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, दूसरी ओर जाबिर उस पर तेजाब फेंकने की धमकी देने लगा। हाल में युवती हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी सोहन जोशी के संपर्क में आई और धीरज यादव व बेटी बचाओ प्रमुख प्रदीप नंदनवार, राजा कोठारी, सोनू कल्याणे के साथ थाने पहुँची, जहाँ उसने मामले की सारी जानकारी दी। अब पुलिस आरोपित की तलाश में दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।

https://hindi.opindia.com/national/madhya-pradesh-indore-love-jihad-jabir-farooqi-raped-girl-as-jai-case-registered/

No comments:

Post a Comment