Thursday, 4 April 2019

बॉलीवूड फिर फैला रहा है लव जिहाद का ‘कलंक’

‘कलंक’ में दिखेगी लव-जिहाद की कहानी

शादीशुदा हिन्दू लडकी से हो जाता है मुस्लिम लडके को प्यार

Video Source : Dainik Bhaskar
मुंबई : वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘कलंक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में आलिया ‘रूप’ नाम के किरदार में दिखाई देंगी, जो कि ‘देव चौधरी’ (आदित्य रॉय कपूर) की दूसरी पत्नी हैं। देव की पहली पत्नी सत्या (सोनाक्षी सिन्हा) हैं। वरुण मुस्लिम लडके ‘जफर’ का रोल कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी लव-जिहाद पर आधारीत है। इस फिल्म में जफर और विवाहित रूप एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं। ट्रेलर में सुनाई दिए ये डायलॉग्स…
१. मेरे गुस्से में लिए गए एक फैसले ने हम सबकी जिंदगी बर्बाद कर दी : रुप (आलिया भट्ट)
२. इस रिश्ते में इज्जत होगी प्यार नहीं होगा ? : देव चौधरी (आदित्य रॉय कपूर)
३. मैं शादीशुदा हूं : रुप (आलिया भट्ट)
४. तो मुझे कौन-सा निकाह पढना था आपसे : जफर (वरुण धवन)
५. हिम्मत है मेरी दुनिया में कदम रखने की : जफर (वरुण धवन)
६. मेरे पास खोने को कुछ है ही नहीं : रुप (आलिया भट्ट)
७. नाजायज मोहब्बत का अंजाम अक्सर तबाही ही होता है : माधुरी दीक्षित
८. रूप और देव की शादी से दूर रहो जफर, वरना अंजाम बुरा होगा : संजय दत्त
९. जिस आग को आपने फूंक दी थी न, उसी आग से यह शहर जला दूंगा : कुणाल खेमू

१७ अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म में कृति सेनन और कियारा आडवाणी भी दिखाई देंगी। अभिषेक वर्मन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म १७ अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को करन जौहर, साजिद नाडियाडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्वा मेहता ने प्रोड्यूस किया है।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर

No comments:

Post a Comment